Rajasthan Election Result: किस प्रत्याशी को मिली सबसे बड़ी और छोटी जीत? जानिए

राजस्थान में 2023 का जनादेश आ गया है. 115 सीटों के साथ BJP सरकार बनाएगी, वहीं कांग्रेस 69 सीटों पर सिमट गई है

यहां हम आपको बताएंगे कि सूबे ​में सबसे ज्यादा वोटों से कौन प्रत्याशी जीता और किसकी जीत का अंतर मामूली रहा

चुनाव आयोग के मुताबिक, सबसे बड़ी जीत BJP से दीया कुमारी को मिली, वो जयपुर के विद्याधरनगर से जीतीं

पूर्व राजघराने की सदस्य दीया कुमारी ने कांग्रेस प्रत्याशी को 71368 वोटों से हराया, जीत का ये अंतर काफी ज्यादा था

दीया कुमारी को अपनी विधानसभा सीट पर 158516 वोट मिले, जो कुल वोटों के 49.18% थे

राजस्थान में दूसरी सबसे बड़ी जीत चौरासी सीट से BAP के राजकुमार रोत को 69,166 वोटों से मिली

वहीं, कम वोटों से जीतने वाले प्रत्याशी की बात करें तो वो हंसराज पटेल हैं

BJP के हंसराज पटेल राजस्थान में कोटपूतली विधानसभा सीट पर 321 वोटों से जीते