राजस्थान: झुंझुनू की कोलिहान खदान में कैसे हुआ लिफ्ट हादसा?
राजस्थान के झुंझुनूं स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट टूट गई.
14 मई की रात को खेतड़ी इलाके में हुए इस हादसे में 15 लोग फंस गए थे. इन सबको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
सभी लोग करीब 1800 फीट गहरी खदान में फंसे हुए थे. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और बचाव दल की टीम पहुंच गई थी.
जानकारी के मुताबिक सभी 15 लोगों को अब सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
ये हादसा तब हुआ जब विजिलेंस टीम कंपनी के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथा कंपनी का निरीक्षण कर रही थी.
जानकारी के मुताबिक कुछ अधिकारी खदान की जांच करने के लिए लिफ्ट से खदान में उतर रहे थे. उस दौरान लोहे से जुड़ी लिफ्ट की चैन टूट गई और लिफ्ट गहरे खदान में जा गिरी.
हादसे के बाद फंसे अधिकारियों को निकालने के लिए करीब 11 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. रेस्क्यू के दौरान मौके पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात थी.
लिफ्ट के एग्जिट वाले गेट के पास करीब आधा दर्जन एंबुलेंस खड़े किए गए थे.
अधिकारियों को खदान से रेस्क्यू किए जाने के बाद उन्हें तुरंत डॉक्टरों की देखरेख में एंबुलेंस में बैठाया गया और अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनकी जरूरी जांचें की जाएंगीं.
हालांकि 3 लोगों को गंभीर चोटें आने की बात भी सामने आई है. फंसे हुए लोगों में ज्यादातर एचसीएल के कर्मी और अधिकारी बताए जा रहे हैं.