इस राज्य में स्कूलों में सूर्य नमस्कार के खिलाफ खारिज हुई याचिका

राजस्थान के स्कूलों में बच्‍चे अब रोजाना सूर्य नमस्कार किया करेंगे, आज से इसकी आधिकारिक शुरूआत हो गई है

सीएम भजनलाल की अगुवाई में राज्य सरकार ने 15 फरवरी सूर्य सप्तमी के दिन स्कूलों में सूर्य नमस्कार कराने का आदेश जारी किया

दूसरी ओर, सूर्य नमस्कार को अनिवार्य किए जाने पर इस्‍लामिक कट्टरपंथी भड़क गए और अदालत पहुंच गए

हालांकि, सरकार के निर्णय को हाईकोर्ट में चुनौती देने वाली मुस्लिम फोरम की याचिका खारिज कर दी गई है

अदालत में याचिका खारिज होने पर इस्‍लामिक कट्टरपंथियों को झटका लगा, वहीं शिक्षा मंत्री ने बच्‍चों को स्‍कूलों में सूर्य नमस्कार कराया

राजस्‍थान के शिक्षा मंत्री का कहना है कि हमारे यहां स्‍कूलों में अब नियमित रूप से प्रार्थना सभा में प्रतिदिन सूर्य नमस्कार होगा.

आज हाईकोर्ट के न्यायाधीश महेंद्र गोयल की एकलपीठ ने मुस्लिम फोरम की ओर से दायर याचिका को यह कहकर खारिज कर दिया कि याचिकाकर्ता पंजीकृत संस्था नहीं है. 

मुस्लिम पक्ष की याचिकाओं में कहा गया था कि राज्य सरकार का स्कूलों में सूर्य नमस्कार करवाने का निर्णय गैर-संवैधानिक है.

खबर है कि अब आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के महासचिव काशिफ जुबेरी की ओर से दायर याचिका पर हाईकोर्ट 20 फरवरी को सुनवाई करेगा.