पेपर और केनवास पर तो आपने पेंटिंग्स बनाते हुए लोगों को देखा होगा, लेकिन कभी आपने पेड़ के पत्तो पर पेंटिंग बनी हुई देखी है. 

अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसे युवा कलाकार के बारे में बताते हैं जो खराब और सड़े हुए पीपल के पत्तों पर हूबहू इंसान की तस्वीर बना देते हैं. 

यह कलाकार राजस्थान के बीकानेर जिले के रहने वाले हैं. जिसने कई पीपल के पत्ते में उकेर कर कलाकारी दिखाई है. 

इस युवा कलाकार का नाम केशव जोशी है. जिन्होनें इन पीपल के पत्तों पर भगवान के कई स्वरूप भी दर्शाएं गए है. इसके अलावा पोट्रेट भी बनाए गए है.

कलाकार केशव जोशी ने आगे यह भी बताया कि यह पेंटिंग पीपल के पत्तों पर की गई है. एक दिन जब पीपल के पत्तों को देख रहा था तो कई पत्ते एकदम खराब और सड़ गए थे. 

तब इन पीपल के पत्तों पर घर पर लेकर आए और इन पत्तों को पानी में डालकर रखा जाता है. फिर यह पीपल के पत्ते जालीनुमा यानी नेट की तरह हो जाते है. इसके बाद इन पत्तों पर एक्रेडिक कलर से पेंटिंग की गई है.

केशव जोशी 5 सालों से पीपल के पत्तों पर पेंटिंग बना रहे है. वे बताते है कि उन्होंने किसी भी जगह पर यह ट्रेनिंग नहीं ली है और वे स्वयं ही पेंटिंग कर रहे है.

इन पेंटिंग को बनाने में तीन से चार दिन का समय लगता है. पढ़ाने के साथ-साथ टाइम निकाल कर अपनी इस हॉबी पर भी काम करती हैं और हर दिन पेंटिंग्स में कुछ नया करना चाहती हैं.