तपते राजस्थान में भी हैं सुकून के ठिकाने – जानिए कहाँ

गर्मी के मौसम में राजस्थान घूमना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

राजस्थान में कुछ कोने ऐसे भी हैं जो गर्मी में भी ठंडक का एहसास कराते हैं.

अगर सही वक्त चुना जाए और योजना ठीक हो, तो गर्मियों में भी यात्रा का आनंद लिया जा सकता है.

गर्मियों में भी राजस्थान की ये प्राकृतिक सुंदरताएं खास अनुभव कराती हैं, आइए जानते हैं इन बेहतरीन जगहों के बारे में.

बांसवाड़ा

कुंभलगढ़

गोरम घाट

रणकपुर

जहां गर्मी भी हार मान जाए, ऐसी ठंडी और सुकून देने वाली जगहों पर इस सीजन जरूर जाएं.