भारतीय सेना में शामिल होने का जज्बा: 50 घंटे तक लगातार दौड़ते हुए राजस्थान से दिल्ली पहुंचा नौजवान, हाथ में लहराता रहा तिरंगा

भारतीय सेना में शामिल होने के लिए युवाओं में बहुत जोश-जज्बा होता है...हर साल हजारों युवा अपनी मेहनत और ललक के बलबूते सेना का हिस्सा बनते हैं

आज ऐसे ही एक युवा का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने भारतीय सेना में शामिल होने के लिए दृढ़ संकल्प लिया, वो सैकड़ों किलोमीटर तक लगातार दौड़ता रहा

यह युवा राजस्थान के सीकर से दिल्ली पहुंचा है, हैरत की बात ये है कि 50 घंटे में 350 किलोमीटर दौड़कर दिल्ली आया

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, यह युवा राजस्थान के सीकर से दिल्ली में एक प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचा है

केंद्र सरकार ने भारतीय सेना में युवाओं की भर्ती के लिए एक नई योजना 'अग्निवीर' को शुरू किया था, जिसका कई राज्यों में विरोध हुआ

'अग्निवीर योजना' को सेना के बड़े-बड़े अधिकारियों ने देश की जरूरत बताया है, इसमें युवाओं को कुछ सालों के लिए सेना में आने का मौका मिलता है, टॉप में ​सेलेक्ट होने पर परमानेंट होते हैं

भारतीय सेना संख्याबल के लिहाज से दुनिया में दूसरे नंबर पर है, हमारे पास 13 लाख से ज्यादा फौजी हैं..चीन के पास 20 लाख हैं

राजस्थानी युवक— सुरेश भिचर (Suresh Bhichar)