Rajkot Tragedy: 'डेथ फॉर्म’ भरने के बाद मिलती थी गेम जोन में ऐंट्री! जानें क्यों?
गुजरात के राजकोट में शनिवार को टीआरपी गेम जोन में आग लगने से 28 लोगों की मौत हो गई.
गेम जोन के मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
TRP गेम जोन में इंट्री के लिए एक फॉर्म भरवाया जाता था, जिसमें साफ लिखा होता था कि अगर कोई घायल होता है या किसी वजह से मौत हो जाती है तो प्रबंधन जिम्मेदार नहीं होगा.
अगर गेम खेलते वक्त चोट लगती है तो इसकी जिम्मेदारी गेम जोन नहीं लेगा. इस फॉर्म को जो लोग भरते थे, गेम जोन के कर्मचारी बस उन्हें ही इंट्री देते थे.
इस हादसे को लेकर गेम जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी और प्रकाश जैन समेत छह लोगोें के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
आईपीसी की धारा 304, 308, 337, 338 और 114 के तहत इनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
गेमजोन के चार मालिक हैं, जिनमें युवराज सिंह सोलंकी, प्रकाश जैन, राहुल राठौड़, महेंद्र सिंह सोलंकी का नाम सामने आया है.
इस हादसे को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि गेम जोन के मालिकों ने दमकल विभाग की ओर से फायर एनओसी नहीं ली थी.
साथ ही गेम जोन से बाहर निकलने के लिए कोई आपातकाल द्वार भी नहीं था. एक ही गेट था, जिससे गेम जोन में इंट्री और एग्जिट होता था.