Rajya Sabha Elections 2024: यूपी में अखिलेश के साथ बड़ा खेला ! जीती BJP
आज देशभर में राज्यसभा की 56 सीटों पर वोटिंग हुई...अकेले यूपी में 10 सीटों पर चुनाव हुए
यूपी में सत्तारूढ़ BJP ने 8 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा, हालांकि इसके लिए पर्याप्त विधायक नहीं थे
गजब तो तब हो गया जब CM योगी की अगुवाई में BJP ने समाजवादी पार्टी (सपा) के 3 सीट जीतने के ख्वाब पर पानी फेर दिया
अखिलेश यादव की सपा के कई विधायकों ने राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के वक्त पाला बदल लिया और वोट BJP को दे दिया
आज दोपहर को सपा के कम से कम 8 विधायकों के पार्टी से टूटने की खबर आई, हालांकि वे विधायक सफाई देते रहे
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यूपी में सत्तारूढ़ BJP अकेले ही 10 में से 8 सीटें जीतेगी..जबकि सपा को 3 भी नसीब नहीं
आज यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में उतरे.. इनमें भाजपा के आठ प्रत्याशी हैं
यूपी में सत्तारूढ़ BJP की राह तब और आसान हो गई, जब कांग्रेस की सर्वेसर्वा सोनिया यूपी के बजाए राजस्थान से राज्यसभा भेजी गईं
राजनीतिज्ञ कह रहे हैं कि अब लोकसभा चुनाव में भी सत्तारूढ़ BJP सपा और कांग्रेस के साथ खेला कर सकती है