उपासना ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'रामलला के आशीर्वाद से, अपोलो फाउंडेशन को अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा के रूप में हमारे इमरजेंसी केयर सेंटर के लॉन्च किए जाने की अनाउंसमेंट करते हुए खुशी हो रही है.
उपासना ने आगे अपनी पोस्ट में डिलेल में बताया है कि उनका हॉस्पिटल में 300 बेड वाला सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल होगा. लखनऊ में हार्ट/लिवर/किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लाइसेंस रखने वाला ये इकलौता प्राइवेट हॉस्पिटल है.
उपासना के दादी जी ने बताया कि अस्पताल में बड़ो और बच्चों दोनों के लिए 24x7 ‘क्रिटिकल केयर सपोर्ट’ और ‘आईसीयू बैकअप’ भी मिलेगा.
अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जायेगा और यहां आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कुछ सर्विस मुफ्त रखी गई है.
आपको बता दें कि उपसान जिस अपोलो के लॉन्चिंग की बात कर रही हैं, उस आपातकालीन चिकित्सा केंद्र का निर्माण लगभग 5,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में होगा. गौरतलब है कि अब अयोध्या में धीरे धीरे हर तरह की सुविधा होने जा रही है.