रामनगरी अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर तैयार हो रहा है..क्या आप जानते हैं कि उसमें कितने और कैसे दरवाजे होंगे?

राम मंदिर के कंस्ट्रक्शन मैनेजर ने बताया कि राम मंदिर में 44 द्वार तैयार किए गए हैं, जिनमें 14 पर सोना जड़ा गया है

प्रोजेक्ट के डिजाइन एंड कंस्ट्रक्शन मैनेजर गिरीश सहस्रभोजनी ने बताया- पूरा मंदिर परिसर साढ़े 70 एकड़ जमीन में है

उन्होंने कहा- राम मंदिर के पूर्व दिशा में नयाघाट वाले रास्ते पर बिड़ला धर्मशाला से मंदिर के लिए सुंदर रास्ता शुरू होता है

गिरीश सहस्रभोजनी बोले- राममंदिर भव्य बनाना है, यही हम सबका संकल्प है, इसके लिए काफी बड़ी टीम है

उन्होंने कहा- अयोध्या में साढ़े 3 हजार कारीगर राम मंदिर निर्माण कार्य में लगे हैं

राम मंदिर के पहले फेज का काम पूरा होने वाला है. 22 जनवरी, 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

मंदिर परिसर के अंदर आने पर चौकी, नृत्य मंडप, रंग मंडप, गुण मंडप, उपासना मंडप, प्रार्थना मंडप और फिर गर्भ गृह दिखेगा

राम मंदिर में दर्शन करने के बाद श्रद्धालु दक्षिण द्वार से बाहर निकलेंगे

यहां 7 मंदिर होंगे, इनमें सप्त ऋषियों में से 5 ऋषियों के साथ निषादराज और शबरी माता का मंदिर होगा

परकोटा के अंदर पश्चिम दिशा की तरफ लिफ्ट लगी है. दिव्यांग और बुजुर्ग या ऐसे श्रद्धालु जो पैदल नहीं चल सकते, वे इससे जा सकेंगे