बेंगलुरू कैफे ब्लास्ट के गुनहगारों को दबोच रही NIA, बंगाल से पकड़े गए शाज़िब और ताहा, ISIS मॉड्यूल का हिस्सा

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के रामेश्वर कैफे में हुए ब्लास्ट के गुनहगारों को दबोचने के लिए NIA ने पूरी ताकत लगा दी है

NIA ने रामेश्वर कैफे ब्लास्ट से जुड़े दो और संदिग्ध दबोच लिए हैं..जिन्हें कर्नाटक नहीं बल्कि हजारों किमी दूर बंगाल में पकड़ा गया है

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, NIA के हत्थे चढ़े दोनों संदिग्ध मुस्लिम हैं..जिनके नाम मोहम्मद शाज़िब और मोहम्मद ताहा हैं 

मोहम्मद शाज़िब और मोहम्मद ताहा की गिरफ्तारी रामेश्वरम ब्लास्ट केस में NIA का बड़ा एक्शन है..पूरे देश की निगाहें इस मामले पर हैं

NIA की जांच में पता चला है कि मोहम्मद शाजिब ने IED रखी थी, और मोहम्मद ताहा ने प्लान बनाया था

भयावह सच्चाई यह है कि ये दोनों गुनहगार दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकी संगठन ISIS मॉड्यूल का हिस्सा थे

आतंकियों को पकड़कर ले जाती एनआईए की टीम