रामनवमी पर राम मंदिर में ऐसे होगी भक्तों की एंट्री, हुए ये बदलाव

राम नवमी के लिए राम मंदिर में भक्त कुछ चीजें अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने इस आशय की जानकारी दी है.

ट्रस्ट ने कहा है कि दर्शनार्थी अपना मोबाइल, जूता, चप्पल, बड़े-बैग एवं प्रतिबंधित सामग्री आदि जितना दूर सुरक्षित रखकर आएंगे, दर्शन में उतनी ही अधिक सुविधा होगी.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्रस्ट ने एक पत्र अपलोड कर कहा- श्री राम नवमी के पावन पर्व पर आने वाले

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा विशिष्ट व्यवस्था की गई है.  

श्री रामनवमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः काल साढ़े तीन बजे से श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध होने के लिए व्यवस्था की जाएगी.

बताया गया कि दिनांक 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक सभी प्रकार के विशिष्ट पास/दर्शन-आरती आदि की बुकिंग को पहले ही रद्द किया जा चुका है.

बताया गया कि सुग्रीव किला के नीचे, बिड़ला धर्मशाला के सामने, श्री रामजन्मभूमि प्रवेश द्वार पर 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' द्वारा यात्री सेवा केन्द्र बनाया गया है.

ट्रस्ट ने जानकारी दी कि सभी को एक ही मार्ग से जाना होगा. दर्शन का समय बढ़ाकर 19 घंटे कर दिया गया है, जो मंगला आरती से प्रारंभ होकर रात्रि 11 बजे तक चलेगा.

चार बार लगने वाले भोग के लिए केवल पांच-पांच मिनट के लिए ही पर्दा बंद होगा.

जानकारी दी गई कि विशिष्ट महानुभावों से अनुरोध है कि वे दर्शन हेतु 19 अप्रैल के बाद ही पधारें.

श्री राम जन्मोत्सव का प्रसारण अयोध्या नगरी में लगभग सौ बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा.

न्यास के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी लाइव प्रसारण होगा.