रामनवमी के रात करें ये काम, कभी नहीं होगी धन-दौलत की कमी.

AARIKA SINGH

सनातन धर्म में राम नवमी का अत्यंत पावन महत्व है, क्योंकि इसी दिन त्रेता युग में भगवान विष्णु ने श्रीराम के रूप में राजा दशरथ के घर अवतार लिया था.

इसी कारण चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी को राम नवमी का पर्व मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, इस वर्ष यह पर्व 6 अप्रैल को मनाया जा रहा है.

ऐसा माना जाता है कि रामनवमी पर श्रद्धा और विधिपूर्वक किए गए उपायों से घर में सुख-शांति आती है और दरिद्रता दूर होती है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास उपाय.

यदि आप व्यापार में वृद्धि चाहते हैं तो रामनवमी की रात देवी दुर्गा और श्रीराम की कपूर से आरती कर विधिपूर्वक पूजन करें.

धन की प्राप्ति के लिए रामनवमी की शाम लाल कपड़े में 11 गोमती चक्र, 11 कौड़ी, 11 लौंग और 11 बतासे बांधकर मां लक्ष्मी व श्रीराम को अर्पित करें.

रामनवमी की शाम रामचरितमानस और राम स्तुति का पाठ अवश्य करें, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है.

यदि विवाह में विलंब हो रहा है तो रामनवमी की शाम श्रीराम और माता सीता के चरणों में हल्दी, कुमकुम और चंदन अर्पित कर विवाह की प्रार्थना करें.

घर में सकारात्मक ऊर्जा और सुख-शांति बनाए रखने के लिए रामनवमी की शाम श्रीराम का लाल ध्वज घर की छत पर लगाएं.