हद है! पेट्रोल खत्म होने पर भी नहीं उतरा कस्टमर, फिर Rapido वाले ने किया ये

सोशल मीडिया पर वैसे तो हर दिन कई वीडियो वायरल होते हैं. मगर कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं.

ऐसा ही एक वीडियो तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से रैपिडो राइडर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

जिसमें रैपिडो कस्टमर बाइक पर सवार है और राइडर बाइक को पैदल लेकर जा रहा है.

दरअसल रैपिडो राइडर की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था. लेकिन कस्टमर ने बाइक से उतरने से मना कर दिया. उसके बाद राइडर ने धक्के देकर कस्टमर को ड्रॉप किया.

इस दौरान वहां से कई लोग जाते हुए दिखाई दे रहे हैं मगर कोई भी उसकी मदद नहीं कर रहा है. 

इतना ही नहीं स्कूटी पर बैठा शख्स भी स्कूटी से उतरता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. 

मीडिया के मुताबिक, हैदराबाद में रैपिडो के कस्टमर ने कहा, ''मैंने बाइक पर बैठकर जाने के लिए पैसे दिए हैं, पैदल चलने के लिए नहीं. मैं नहीं उतरूंगा.''

बाइक चालक ने काफी अनुरोध किया, लेकिन इसके बाद भी जब कस्टमर तैयार नहीं हुआ तो बाइक चालक उसे बैठाकर ही दोपहिया वाहन को धक्का लगाते हुए पेट्रोल पंप तक पहुंचा.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है.