इस तरह साड़ी पहने महिलाएं बनाती थीं टेलीफोन, 1950 की तस्वीर हुई वायरल

आईटीआई भारत का पहला सरकारी कारखाना था, जिसकी स्थापना 1948 में हुई थी. इस कारखाने में टेलीफोन और अन्य टेलीकम्युनिकेशन के उपकरण बनाए जाते थे.

उस समय जब भारत नया-नया आजाद हुआ था, तब इस कारखाने ने देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में अहम भूमिका निभाई थी. 

हाल ही में इंटरनेट पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. ये तस्वीर 1950 के दशक की है, जिसमें कुछ साड़ी पहनी हुई महिलाएं टेलीफोन बनाती हुई दिखाई दे रही हैं.

ये तस्वीर उस वक्त की है जब महिलाएं बेंगलुरु के इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज (ITI) में काम किया करती थीं.

ये तस्वीर इतनी खास इसलिए है क्योंकि इसमें दिखाई दे रही महिलाएं उस समय काम कर रही थीं, जब महिलाओं का घर से बाहर निकलकर नौकरी करना एक बहुत बड़ी बात हुआ करती थी. 

इन महिलाओं ने टेलीफोन बनाने में बहुत अहम भूमिका निभाई थी.

​ये तस्वीर उस समय की याद दिलाती है जब भारत आजादी के साथ एक नया देश बन रहा था. देश के विकास के लिए महिलाओं ने काफी योगदान दिया था.

ये तस्वीर एक्स पर @IndiaHistorypic नाम के पेज ने शेयर की और लिखा - '1950: बैंगलोर के इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज में टेलीफोन असेंबल करती महिलाएं.'

जब ये तस्वीर इंटरनेट पर दिखाई दी तो लोगों ने इसे काफी पसंद किया. उन्होंने देश के विकास में इन महिलाओं की मेहनत और लगन की तारीफ की.