पेरू में मिला दुर्लभ प्रजाति का जॉम्बी फंगस, मकड़ी को बनाया अपना शिकार
वैज्ञानिकों की एक दुर्लभ प्रजाति का फंगस मिला है, जो अपने शिकार के शरीर पर कब्जा कर उसे ममी बना देता है. इस फंगस को देखने के बाद हर कोई दंग है.
इस फंगस की कहानी एचबीओ की मशहूर टीवी सीरीज द लास्ट ऑफ अस से काफी मिलती जुलती है.
वैज्ञानिकों ने बताया कि ये फंगस ऊतक धीरे-धीरे शरीर पर कब्जा कर लेता है और मकड़ी के सिर से बैंगनी रंग का डंठल निकालता है. जिसका वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है.
एक वीडियो में दिखाया गया है कि जब यह फंगस किसी जीव को संक्रमित करता है तो क्या होता है. इस वीडियो ने लोगों को डरा दिया है. फुटेज में जॉम्बी फंगस से संक्रमित एक टारेंटयुला मकड़ी को दिखाया गया है.
इस वीडियो को पेरू में अमेजन के जंगल में काम करने वाले एक रिसर्चर ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. यह कॉर्डिसेप्स फंगस की एक प्रजाति है, जो मुख्य रूप से अकशेरुकी जीवों पर हमला करती है.
रिसर्चर ने कहा कि कॉर्डिसेप्स की यह विशेष प्रजाति टारेंटयुला मकड़ी को संक्रमित करती है और काफी दुर्लभ है, यह केवल तीसरी बार है, जब मैंने कॉर्डिसेप्स से संक्रमित टारेंटयुला को देखा है!
जॉम्बी फंगस को कॉर्डिसेप्स के रूप में जाना जाता है. यह अपने शिकार के शरीर को खाने और उसके अंदर डेवलप होने से पहले उसके दिमाग और मोटर कार्यों पर नियंत्रण कर लेता है.
जॉम्बी फंगस अपने शिकार के शरीर से पोषक तत्वों को पूरी तरह से खत्म कर देता है. उसके शरीर को बीजाणुओं से भी भर देता है, जिससे फंगस को प्रजनन करने का मौका मिलता है.
हैरानी की बात तो ये है कि ये जॉम्बी फंगस ठीक उसी तरीके से काम करता है, जिस तरीके से एचबीओ की वेब सीरीज में बताया गया था.