Ratan Tata अपने पीछे छोड़ गए हैं करोड़ों की संपत्ति, जानिए कौन हो सकता है इसका वारिस?
भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं हैं. 86 साल की उम्र में बुधवार रात उन्होंने आखिरी सांस ली
रतन टाटा कुछ समय से बीमार चल रहे थे और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था
रतन टाटा के यूं चले जाने से पूरे देश में गम का माहौल है. उनके चाहने वालों को आज वे बहुत याद आ रहे हैं
साथ ही लोगों के मन में अब यह सवाल भी है कि रतन टाटा का अगला उत्तराधिकारी कौन होगा?
उनकी 3800 करोड़ रुपये की संपत्ति का वारिस कौन होगा? आइए जानते हैं....
हम सब जानते हैं कि रतन टाटा ने कोई शादी नहीं की थी. इसलिए उनकी कोई संतान भी नहीं है
ऐसे में रतन टाटा की संपत्ति का वारिस कौन होगा, इसे लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं.
इस समय रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा संभावित उत्तराधिकारियों (Potential Successor) में टॉप पर चल रहे हैं
बता दें कि नोएल टाटा, रतन टाटा के पिता नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोन से जन्मे हैं. परिवार का हिस्सा होने के कारण भी उत्तराधिकारियों में नोएल टाटा का नाम काफी ज्यादा लिया जा रहा है
नोएल टाटा के तीन बच्चे हैं, जिनके नाम हैं- माया टाटा, नेविल टाटा और लिया टाटा हैं. ये भी रतन टाटा की संपत्ति के संभावित उत्तराधिकारियों में शामिल हैं