रतन टाटा ने 26/11 आतंकी हमले में मारे गए ताज होटल के कर्मियों के आश्रितों को ऐसे की थी मदद
दुनिया के बड़े उद्योगपतियों में शुमार रहे रतन टाटा का बुधवार (9 अक्तूबर) को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया.
रतन टाटा के निधन से उद्योग जगत में शोक की लहर है. वह अपने दरियादिली के लिए जाने जाते थे. उनके कार्यकाल में टाटा ग्रुप बुलंदियों पर पहुंचा.
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे उन्होंने 26/11 आतंकी हमले में मारे गए ताज होटल के कर्मियों के परिवारों की मदद की थी.
रतन टाटा ने 26/11 आतंकी हमले के बाद ताज होटल के घायल कर्मचारियों से मुलाकात की थी.
इसके साथ ही रतन टाटा ने आतंकी हमले में मारे गए होटल कर्मचारियों के परिवारों को 36-85 लाख तक की आर्थिक सहायता के लिए ताज पब्लिक सर्विस वेलफेयर ट्रस्ट की स्थापना की थी.
रतन टाटा ने यह भी सुनिश्चित किया था कि आतंकी हमने में मारे गए कर्मचारियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले.