रतन टाटा दुनिया में नहीं रहे, लेकिन अपनी उपलब्धियों, शब्दों और सबसे अहम अपने सामाजिक कार्यों से वे अपनी छाप छोड़ चुके हैं.
ऐसे में आइए जानते हैं लाखों लोगों के दिलों में जीतने वालें रतन टाटा को किन-किन पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.
भारत के 50वें गणतंत्र दिवस पर उन्हें साल 2000 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
2004 मेडल ऑफ द ओरिएंटल रिपब्लिक ऑफ उरुगुवे (लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस)
वहीं 2008 में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्म विभूषण से भी उन्हें नवाजा गया.
इतना ही नहीं रतन टाटा को साल 2008 में उन्हें नैसकॉम ग्लोबल लीडरशिप पुरस्कार प्रदान किया.
2008 ओनररी डॉक्टर ऑफ लॉ (यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज)
2008 ओनररी डॉक्टर ऑफ साइंस (आईआईटी, बॉम्बे)
2008 ओनररी डॉक्टर ऑफ साइंस (आईआईटी खरगपुर)
2008 ओनररी सिटिजन अवॉर्ड (सिंगापुर सरकार)
2016 कमांडर ऑफ द लीजन ऑफ द ओनर (फ्रांस सरकार)
2023 ओनररी ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (किंग चार्ल्स III)
रतन टाटा ने कॉर्नेल विश्वविद्यालय, रैंड निगम और दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में ट्रस्टी के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की.
वे कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सलाहकार बोर्ड के सदस्य थे, जैसे मित्सुबिशी कॉरपोरेशन, जेपी मॉर्गन चेज़, और बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन.
साल 2023 में महाराष्ट्र सरकार की तरफ से उन्हें उद्योग रत्न से सम्मानित किया गया था.