Ratan Tata की गुमनाम कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड, तोड़ दिए बड़ी-बड़ी कंपनियों के गुरूर
रतन टाटा टाटा ग्रुप के लिए वो पारसमणि साबित हुए हैं, जिसको उन्होंने छुआ वो सोना बन गया.
उनके रहते हुए ग्रुप की कई कंपनियों ने सफलता स्वाद ही नहीं चखा बल्कि देश में वो पोजिशन हासिल की जो आज तक किसी को नहीं हुई.
लेकिन आज हम ग्रुप की ऐसी गुमनाम कंपनी के बारे में बात करेंगे, जिसने ग्रुप की बड़ी-बड़ी कंपनियों के गुरूर को तोड़ दिया.
ग्रुप में टाटा मोटर्स, टीसीएस, टाइटन, ट्रेंट, इंडियन होटल्स किसी का भी नाम ले लीजिए. साल 2023 में कोई भी कंपनी इस गुमनाम कंपनी के आसपास भी नहीं है
टाटा ग्रुप की बनारस होटल्स भले ही छोटी कंपनी हो, लेकिन कंपनी का शेयर काफी ज्यादा है.
जी हां, ग्रुप का यह दूसरा सबसे महंगा शेयर कहा जा सकता है. आज कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया है.
आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो बनारस होटल्स का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 8,940 रुपए तक पहुंच गया था.
दोपहर 12 बजे के आसपास कंपनी का शेयर 39 रुपए की तेजी के साथ 8,860 रुपए पर कारोबार कर रहा है. वैसे आज कंपनी का शेयर 8,910 रुपए पर ओपन हुआ था.
एक दिन पहले कंपनी का शेयर 8820.95 रुपए परबंद हुआ था.