'नशे में मां को मारा...', रवीना टंडन पर मारपीट का आरोप, वीडियो हुआ वायरल
खबरों के अनुसार रवीना टंडन की कार मुंबई के बांद्रा में स्थित रिजवी लॉ कालेज के पास खड़ी थी. तभी तीन लोग कार के पीछे से सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे
इसी बीच ड्राइवर ने कार को हल्का सा पीछे किया. इस दौरान 70 वर्ष की बुजुर्ग महिला को चोट लग गई
महिला के बेटे मोहम्मद ने ड्राइवर पर गुस्सा जताया तो ड्राइवर ने भी अनाप-शनाप कहना शुरू कर दिया
तभी रवीना कार से बाहर निकली और वो पीड़ित पक्ष के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगी
मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर भीड़ जुट गई. सभी ने रवीना को चारों तरफ से घेर लिया. इस दौरान भीड़ रवीना पर अटैक करने की कोशिश करती है
तभी रवीना चिल्ला पड़ती हैं कि मुझे धक्का मत दो…मुझे मत मारो…, फोन में वीडियो बना रहे लोगों को भी रवीना कैमरा बंद करने के लिए कहती हैं
तभी पीड़ित परिवार की एक महिला रवीना को धमकी देते हुए कहती हैं कि आपको पूरी रात जेल में बितानी होगी, मेरी नाक से खून बह रहा है
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घटना के दौरान रवीना नशे में पूरी तरह से धुत थीं और उन्होंने तीनों के साथ मारपीट की
मोहम्मद का कहना है कि नशे में टल्ली रवीना ने मेरी मां और बहन के साथ हाथापाई की इससे मेरी मां का सिर फट गया और भांजी की नाक से भी खून निकलने लगा है
जिसके बाद मारपीट मामले के तीनों पीड़ित पुलिस स्टेशन पहुंचे. वहां रवीना तो नहीं आईं मगर उनके पति अनिल थंडानी थाने आ गए
पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने उन्हें थाने के बाहर सेटलमेंट करने को कहा और जब वो नहीं मानें तो उन्हें 4 घंटे तक बिठाकर रखा गया
Raveena Tandon accused of assault video goes viral
Raveena Tandon accused of assault video goes viral
Raveena Tandon accused of assault video goes viral
लगभग 4 घंटे बाद भी पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की. मोहम्मद का कहना है कि उनकी मां के साथ अन्नयाय हुआ है और वो इंसाफ लेकर रहेंगे