Republic Day 2024: 26 जनवरी पर दिल्ली मेट्रो के नए नियम, जानें सारी डिटेल्स
राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कल यानी 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
अगर आप मेट्रो से 26 जनवरी को ऑफिस या परेड देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको टाइमिंग का पूरा ध्यान रखना होगा.
इसके अलावा परेड स्थल तक पहुंचने के लिए यात्रियों को मेट्रो स्टेशन पर खास कूपन दिए जाएंगे, जिसकी मदद से यात्री कर्तव्य पथ तक पहुंच पाएंगे.
इस दिन लोग फ्री में मेट्रो से यात्रा कर पाएंगे. लेकिन फ्री में यात्रा करने का अवसर हर किसी को नहीं मिलेगा.
केवल वही लोग फ्री में यात्रा कर पाएंगे, जिनके पास कर्तव्य पथ पर जश्न का हिस्सा बनने के लिए कार्यक्रम का टिकट है.
साथ ही, ये ऑफर केवल उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय स्टेशन जो कर्तव्य पथ के पास पड़ता है, उन्हें मिल रहा है.
ध्यान दें कि अगर आप अपनी गाड़ी से ट्रैवल कर रहे हैं, तो आपको रेलवे स्टेशन पर भी पार्किंग का ऑप्शन नहीं मिलने वाला है.
दरअसल, सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली के 4 बड़े रेलवे स्टेशन में आनंद विहार, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन का नाम शामिल है.
दिल्ली पुलिस की तरफ से भी कर्तव्य पथ पर आने वाले लोगों से अपील की गई है कि वह सड़क की बजाय मेट्रो माध्यम से ट्रैवल करें.