Namo Bharat Train बनेगी गणतंत्र दिवस परेड में आकर्षण का केंद्र
देश की पहली नमो भारत ट्रेन यात्रियों के बाद अब 75वें गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी.
नमो भारत ट्रेन की झांकी 26 जनवरी को परेड में शामिल होगी और उत्तर प्रदेश की झांकी में दिखेगी.
इस झांकी में साहिबाबाद का स्टेशन और इससे बाहर निकलती हुई ट्रेन विकसित और समृद्ध भारत की झलक दिखाएगी.
विकसित भारत-समृद्ध विरासत की थीम पर बनी उत्तर प्रदेश की झांकी में देश का गौरव बढ़ाने वाली परियोजनाओं व उपलब्धियों को दर्शाया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2023 में आरआरटीएस के प्राथमिक खंड पर नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर जनता को सौंपा था.
मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन तक अतिरिक्त 25 किमी के हिस्से में ट्रायल रन जारी है और जल्द ही इस सेक्शन में भी नमो भारत ट्रेनों का संचालन आरंभ होगा.
देश का पहला आरआरटीएस कॉरिडोर दिल्ली से वेस्ट यूपी के मेरठ जिले को जोड़ने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है.
इस कॉरिडोर की लंबाई 82 किलोमीटर है और महज एक घंटे में दिल्ली से मेरठ तक ये दूरी तय कर लेगी.