रिसर्च में हुआ खुलासा, अपने से छोटे लड़के से शादी करने पर जल्दी मर जाती हैं महिलाएं

द गार्डियन पर छपी मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर डेमोग्राफिक रिसर्च की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि

जो महिलाएं अपने से छोटी उम्र के लड़कों या फिर बहुत ज्यादा बड़ी उम्र के लड़कों से शादी करती हैं उनमें मृत्यु दर सामान्य महिलाओं से ज्यादा होता है.

जर्नल डेमोग्राफी में ड्रेफहल नाम से छपी रिपोर्ट के अनुसार, एक पुरुष जो अपनी पत्नी से सात से नौ साल बड़ा है,

उसकी मृत्यु दर उस पुरुष की तुलना में 11 फीसदी कम है जिसकी पत्नी उसकी उम्र के बराबर है.

हालांकि, एक महिला जो अपने पति से सात से नौ साल बड़ी है, उसकी मृत्यु दर उसी उम्र के पुरुष के साथ रहने की तुलना में 20 फीसदी अधिक है.

जर्मनी की न्यूज वेबसाइट डीडब्लू पर छपी एक रिसर्च रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आम जीवन में महिलाए परुषों के मुकाबले ज्यादा जीती हैं.

इसी रिपोर्ट में बताया गया कि जर्मनी में जहां 2022 में पुरुषों की औसत आयु 78 साल थी, वहीं महिलाओं की औसत आयु 82.8 साल थी.

अमेरिका की बात करें तो अमेरिका में 2021 में  महिलाओं की औसत आयु 79 साल थी, जबकि पुरुषों की औसत आयु 73 साल थी.