संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के खिलाफ आया ये प्रस्ताव, भारत सहित 91 देशों ने किया समर्थन
संयुक्त राष्ट्र महासभा में इजरायल को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया गया है.
इसमें कहा गया कि सीरिया के गोलन हाइट्स से इजरायल अपना कब्जा हटा ले
इस प्रस्ताव का 91 देशों ने समर्थन किया है, जिसमें भारत भी है.
यूएन में इस प्रस्ताव को मिस्र ने पेश किया था, जिसके पक्ष में 91 वोट पड़े,
जबकि इसके विरोध में आठ देशों ने वोटिंग की वहीं, 62 देश वोटिंग के दौरान नदारद रहे.
प्रस्ताव में कहा गया है कि यूएनजीए और सुरक्षा परिषद की प्रस्तावना को ध्यान में रखते हुए इजरायल को सीरियाई गोलन हाइट्स पर कब्जा छोड़ देना चाहिए.
इस प्रस्ताव का समर्थन करने वाले देशों में भारत के अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल, चीन, लेबनान, ईरान, इराक और इंडोनेशिया भी हैं.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका, पलाउ, माइक्रोनेशिया, इजरायल, कनाडा और मार्शल आइलैंड ने इस प्रस्ताव के विरोध में वोट किया.
वहीं, यूक्रेन, फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, बेल्जियम, जापान, केन्या, पोलैंड, ऑस्ट्रिया और स्पेन जैसे 62 देशों ने इस प्रस्ताव पर वोटिंग से दूरी बना ली.