नोरा फतेही के 'फेमिनिज्म' वाले बयान पर ऋचा चड्ढा ने कही ये बातें?

ऋचा चड्ढा इन दिनों 'हीरामंडी' में अपने काम के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं.

इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान ऋचा चड्ढा से फेमिनिज्म को लेकर सवाल किया गया.

कुछ वक्त पहले डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने फेमिनिज्म पर अपने विचार रखे थे. नोरा फतेही ने यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया से फेमिनिज्म को लेकर बात की थी.

उन्होंने महिलाओं को 'पालन-पोषण' करने वाली बताया था. इसपर ऋचा चड्ढा से उनके विचार पूछे गए. ऋचा ने कहा कि वो नोरा की बात से पूरी तरह सहमत नहीं हैं.

पूजा तलवार के साथ इंटरव्यू के दौरान ऋचा चड्ढा ने कहा, 'फेमिनिज्म में क्यूट चीज ये है कि ये उन लोगों को भी अपनाता है, जो इसका फायदा उठाते हैं,

लेकिन खुद को फेमिनिस्ट बताने से बचते हैं. आप करियर बनाने लायक हैं, आप जो पहनना चाहते हैं पहन रहे हैं,

जो काम करना चाहते हैं, अपनी चॉइस से सब करने के लिए आजाद हैं, ये सब फेमिनिज्म की देन है.

और इसलिए है क्योंकि हमसे पहले की पीढ़ी ने ये निर्णय लिया था कि महिलाओं को भी बाहर निकलकर काम करना चाहिए, सिर्फ घर पर ही नहीं रहना चाहिए.'

ऋचा चड्ढा ने आगे कहा, 'सभी रोल परिभाषित हैं, लिंग के आधार पर नहीं, सिर्फ लोगों के आधार पर जो एक बच्चे को दुनिया में लाने की जिम्मेदारी को शेयर कर रहे हैं.

और मैं इस बात से पूरी तरह सहमत नहीं हूं कि महिलाओं को ऐसा होना चाहिए और वैसा नहीं होना चाहिए. मैं असल में हैरान हूं कि इस बात को सही में कहा गया है.'