भारत में इस जगह बहती है ‘मौत की नदी’, जानें क्या है नाम?
जैसा कि सभी जानते हैं भारत देश में 200 से ज्यादा नदियां हैं, जिनमें से एक नदी को मौत की नदी कहा जाता है.
इस नदी का नाम है श्योक नदी. ये नदी लगभग 550 किलोमीटर लंबी है और यह लद्दाख क्षेत्र में बहती है.
बता दें यह एक सहायक नदी है और इसकी त्पत्ति सियाचिन के रिमो ग्लेशियर से होती है.
श्योक नदी उत्तरी लद्दाख से बहते हुए ये गिलगित-बाल्टिस्तान में जाती है.
वहीं इस नदी के कई इतिहास हैं, जिसकी वजह से इसे ‘मौत की नदी’ कहा जाता है.
ऐसा भी बताया जाता है कि उइगर भाषा (यारकंदी) में श्योक का मतलब मौत से होता है.
पहले के समय में मध्य एशिय के व्यापारी मध्य एशिया के यारकंद से लेह की ओर यात्रा करते थे.
जिसकी वजह से श्योक नदी को कई बार पार करना पड़ता था.
लोग ये भी कहते हैं कि इस नदी को पार करते समय, कई लोग और जानवरों के झुंड पानी के बहाव में बह गए. यहीं से इसका नाम श्योक नदी पड़ गया.