एडिलेड में हार के बाद रोहित शर्मा ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, इस क्लब में हुए शामिल
एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने ढाई दिन में 10 विकेट से हरा दिया.
इस हार के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया है, जिसे वो शायद ही याद रखना चाहेंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.
दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.
एडिलेड टेस्ट में हार के साथ ही रोहित शर्मा बतौर कप्तान लगातार 4 टेस्ट हारने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए.
भारतीय क्रिकेट इतिहास में नवाब पटौदी सबसे ज्यादा लगातार 6 टेस्ट हारने वाले कप्तान रहे हैं. उनके बाद सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिन्होंने लगातार 5 टेस्ट गंवाए.
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने कार्यकाल में दो बार लगातार 4 टेस्ट गंवाए. वहीं, दत्ता गायकवाड़ और विराट कोहली भी लगातार 4 टेस्ट हारने वाले कप्तानों में शामिल हैं.
भारतीय टीम की यह हार न केवल टीम के लिए, बल्कि कप्तान रोहित के लिए भी एक बड़ी चुनौती लेकर आई है. सीरीज में वापसी के लिए टीम को मजबूत प्रदर्शन करना होगा.