रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल पर 12 घंटे में ही हुए 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स, बन नया रिकॉर्ड
फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी Christiano Ronaldo ने फुटबॉल फील्ड पर तो अनेकों रिकॉर्ड बनाए लेकिन अब उनके नए रिकॉर्ड की चर्चा हो रही है.
उन्होंने हाल ही में 'UR · Cristiano' नाम से अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया जिसपर एक दिन से भी कम समय में 1 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हो गए हैं.
इसी के साथ उन्होंने अपने यूट्यूब पर सबसे तेज 10 लाख सब्सक्राइबर्स का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
इससे पहले यह एक दिन में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स का रिकॉर्ड हैमस्टर कॉम्बैट चैनल के नाम था.
रोनाल्डो के इस चैनल पर 90 मिनट में ही 10 लाख सब्सक्राइबर्स हो गए थें. जिसके चलते यूट्यूब ने 6 घंटे में ही उनके घर गोल्ड बटन भी भेज दिया.
उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के साथ अपने इस चैनल का उद्घाटन किया जिसमे उन्होंने लिखा, 'इंतजार खत्म हो गया है. मेरा यूट्यूब चैनल आखिरकार जारी हो चुका है! इस नई यात्रा पर मेरे साथ जुड़ें.'
उन्होंने कहा, 'मैंने सोशल मीडिया पर हमेशा फैंस के साथ बढ़िया बॉन्डिंग का आनंद लिया है. अब मेरा यूट्यूब चैनल मुझे फैंस के साथ बेहतर तरीके से संपर्क साधने में मदद करेगा.'
रोनाल्डो के 'एक्स' प्लेटफॉर्म पर 112.5 मिलियन (11.25 करोड़), फेसबुक पर 170 मिलियन (17 करोड़ ) और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन (63.6 करोड़) फॉलोअर्स हैं.