गुलाब प्रेम का प्रतीक होता है. गुलाब के अलग-अलग रंग भावनाओं को जाहिर करते हैं. दिल की बात जाहिर करने के लिए गुलाब के फूल का उपयोग करें.
वैलेंटाइन सप्ताह में रोज डे मनाने की एक खास वजह है. मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब पसंद थे.
जहांगीर नूरजहां को खुश करने के लिए रोजाना एक टन ताजे लाल गुलाब उनके महल भेजा करते थे उनकी यह प्रेम कहानी काफी प्रसिद्ध हो गई.
इसके अलावा एक कहानी महारानी विक्टोरिया के दौर की है. जब लोग अपनी भावनाएं जताने के लिए गुलाब का फूल एक दूसरे को देते थे.
इसी परंपरा को जारी रखने के लिए वैलेंटाइन सप्ताह का एक दिन रोज डे के तौर पर मनाया जाता है. आइए जानते हैं गुलाब के रंगों के मायने
लाल रंग का गुलाब- इजहार-ए-मोहब्बत करने के लिए दे सकते हैं
गुलाबी रंग का गुलाब- बेस्ट फ्रेंड को देकर दोस्ती को गहरा बना सकते हैं.
पीले रंग का गुलाब - किसी से दोस्ती करना चाहते हैं, तो उसे पीला गुलाब दें.
नारंगी रंग का गुलाब- किसी को पसंद करते हैं, नारंगी रंग का गुलाब देकर उसके सामने जाहिर करें.