हाथ में रुद्राक्ष और माथे पर तिलक, साधना में लीन PM Modi की तस्वीरें आईं सामने  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जून से 1 जून तक कन्याकुमारी में विवेकानंद मेमोरियल रॉक में ध्यान कर रहे हैं.

गुरुवार की शाम से शुरू हुई पीएम मोदी की ध्यान-साधना शनिवार (1 जून) की शाम तक चलेगी.

इस बीच पीएम मोदी की ध्यान मंडपम की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

जिसमें पीएम मोदी भगवा वस्त्र पहने हुए हैं और हाथ में रुद्राक्ष की माला के साथ ही माथे पर तिलक लगाए हुए हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने तिरुवनंतपुरम से हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचकर भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे है. 

यहां पहुंचकर उन्‍होंने ध्यान साधना शुरू की. पीएम मोदी की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी.

ध्‍यान में बैठने से पहले पीएम मोदी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भगृह की परिक्रमा की. 

पुजारियों ने एक विशेष आरती की और उन्हें मंदिर का प्रसाद दिया गया.

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी एक जून को मंदिर से अपनी रवानगी से पहले स्मारक के पास तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा को देखने के लिए भी जा सकते हैं.