अगर आप भी बच्चों के साथ करते हैं ट्रेन में सफर, तो जान लें ये नियम

ट्रेन में लगभग लाखों लोग ट्रेवल करते हैं. इसमें बड़े से लेकर बच्चे भी शामिल हैं.

रेलवे में बच्चों को लेकर कई ऐसे नियम बने हैं जिसके बारे में पता होना बेहद जरूरी है.

इन नियमों के जरिए रेलवे छोटे बच्चों को सुरक्षित और आरामदायक सफर की सुविधा प्रदान करता है. चलिए जानते हैं 

5 साल से कम उम्र के बच्चे को आप बिना टिकट के यात्रा पर ले जा सकते हैं. लेकिन साल 2022 में रेलवे ने कुछ नियमों में बदलाव किया है. 

5 साल की उम्र वाले बच्चे फ्री में सफर कर सकते हैं. लेकिन उन्हें कोई आरक्षित सीट नहीं मिलेगी.

आपको बता दें कि रेलवे में वयस्क यात्रियों की तरह बच्चों को भी सफर के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है.

5 साल से अधिक उम्र वाले बच्चों को इंश्योरेंस मिलता है. यह इंश्योरेंस 5 लाख रुपये से ज्यादा भी हो सकता है.

अगर आपके बच्चे की उम्र 5 से 12 साल है और आप उनके लिए अलग से बर्थ बुक करना चाहते हैं तो आपको पूरे टिकट का किराया देना पड़ेगा.

वहीं, आपने अपने रिजर्वेशन के दौरान अपने  4 साल के बच्चे की पूरी डिटेल भरी हैं, तो आपको उसका भी पूरा किराया देना पड़ सकता है. 

डिटेल की जानकारी रिजर्वेशन फॉर्म पर न भरने पर आप अपने बच्चे को लेकर फ्री में सफर कर सकती हैं.