रूस ने फिर यूक्रेन पर दागी मिसाइल, इतने लोगों की गई जान
रूस और यूक्रेन के बीच करीब 25 महीने से युद्ध लगातार जारी है. हजारों लोग जान गवां चुके हैं. आए दिन दोनों तरफ से गोलाबारी देखने के आरोप लगाए जा रहे हैं.
ताजा मामला दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा में सामने आया है, जहां 'हैरी पॉटर कैसल' के नाम से मशहूर
यूक्रेनी इमारत पर एक रूसी मिसाइल के हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई.
समाचार पोर्टल द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गॉथिक शैली में निर्मित कैसल के साथ-साथ आसपास की आवासीय इमारतों को भी हमले से नुकसान पहुंचा है.
इस हैरी पॉटर कैसल में एक प्राइवेट लॉ इंस्टीट्यूट चल रहा था. मिसाइल हमले के बाद के एक वीडियो में इमारत में भीषण आग लगी हुई नजर आ रही है.
बता दें कि ये ओडेसा पर अब तक हुए सबसे बड़े हमलों में से एक है. इसमें रूसी सेना ने शहर पर मिसाइलें, ड्रोन और बम दागे,
जिससे समुद्री तट क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान जल उठा.
करीब 25 महीने पहले यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से ओडेसा का बंदरगाह शहर लगातार रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों का निशाना रहा है.
क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह किपर ने टेलीग्राम पर कहा कि एक गर्भवती महिला और चार साल के बच्चे सहित कम से कम 32 लोग घायल हो गए और उनकी हालत गंभीर है.
हमले में मारे गए लोगों के अलावा, हमले के कारण स्ट्रोक से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
यूक्रेनी नौसेना के प्रवक्ता दिमित्रो प्लेटेनचुक ने सैन्य टेलीग्राम चैनल पर एक पोस्ट में कहा कि
हमले में क्लस्टर वारहेड के साथ इस्कंदर-एम बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था. उन मिसाइलों को रोकना कठिन है.
वहीं रूस ने ताज़ा हमले के बारे में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है.