डायमंड की दुनिया में मचा हंगामा, रूस से है ये कनेक्शन
डायमंड की दुनिया में इन दिनों हंगामा मचा है. इसके पीछे वजह है रूस में खनन किए गए कच्चे हीरों के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है.
1 मार्च, 2024 से 1 कैरेट और उससे अधिक के रूसी गैर-औद्योगिक हीरे और 1 सितंबर, 2024 से 0.5 कैरेट के हीरे का आयात बंद कर देगा.
आपको बता दें रूस मात्रा के हिसाब से कच्चे हीरों का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक है.
देश ने पिछले साल बड़े पैमाने पर अपने हीरे के व्यापार को चीन, भारत, संयुक्त अरब अमीरात, आर्मेनिया और बेलारूस में नए सिरे से शुरू किया.
2022 में यूक्रेन के साथ रूस ने जंग छेड़ दी थी, उस वक्त रूस पर कई देशों ने कई तरह के प्रतिबंध लगाए. लेकिन उसका हीरों का निर्यात जारी रहा.
इस वजह से आरोप लगा कि रूस हीरों के निर्यात से आने वाले पैसे का ही इस्तेमाल जंग में कर रहा है. तब ईयू और जी 7 ने ये फैसला लिया.
यही नहीं मार्च में जी7 और यूरोपीय संघ उन रूसी रत्नों पर प्रतिबंध लगा देंगे जिन्हें विदेशों में काटा और पॉलिश किया गया है.
इस बैन से दुनिया भर मे डायमंड का ट्रेडिंग रूट डगमगा गया है.
इन प्रतिबंधों का उल्लंघन ना हो इसके लिए ट्रैकिंग सिस्टम भी बनाया गया है. इसका काम होगा आयात हीरे की क्वालिटी की जांच पड़ताल करना.
रूसी विदेश मंत्रालय के यूरोपीय विभाग के प्रमुख अर्टोम स्टुडेनिकोव ने इस रोक का असर क्या होगा उसपर बात की है.
उनके मुताबिक रूसी हीरे पर पश्चिमी प्रतिबंधों की वजह से बेल्जियम अपनी गलोबल डायमंड हब का दर्जा खो देगा.