पश्चिमी देशों को पुतिन की बड़ी धमकी, कहा वो हाल करेंगे...

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने गुरुवार को पश्चिमी देशों को खुली चुनौती दी

अपने भाषण में पुतिन ने नाटो की भी जमकर क्लास लगाई.

उन्होंने कहा कि पश्चिम के देश रूस के साथ वही करने का इरादा रखते हैं जो उन्होंने यूक्रेन और अन्य देशों के साथ किया.

वह हमें एक अधमरे और हारे हुए राज्य में बदलना चाहते हैं, जो कभी नहीं होगा.

पुतिन ने कहा कि अगर रूसी संघ में पश्चिमी देशों का हस्तक्षेप जारी रहा, तो वो हाल करेंगे जो पिछले युगों से कहीं अधिक दुखद होंगा.

ऐसे प्रयास न रुके तो रूस परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने में नहीं हिचकेगा.

पुतिन ने फेडरल असेंबली को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम की आदत दुनिया को भड़काने की है, वह लगातार वैश्विक संघर्ष को बढ़ा रहे हैं. 

उनका मकसद हमारे विकास को रोकने से कहीं आगे है.

पुतिन ने स्वीडन और फिनलैंड के नाटो में शामिल होने के बाद ऐलान किया कि पश्चिम में रूसी सशस्त्र बलों को और मजबूत किया जाएगा.

पुतिन ने कहा कि रूस के विरोधियों को ये याद रखना चाहिए कि उनके पास लक्ष्य को भेदने के सक्षम हथियार हैं.