रूस और यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई में अब तक हजारों लोगों की हो चुकी है मौत.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को 500 दिन से अधिक हो चुके हैं.
24 फरवरी 2022 को रुस के आक्रमण के बाद से 500 बच्चों सहित 9,000 नागरिक मारे गए.
यूक्रेन से जंग के बीच व्लादिमिर पुतिन का बड़ा बयान, जंग खत्म करना चाहते हैं रूसी राष्ट्रपति.
जेलेंस्की बोले- यूक्रेनी लोगों ने साबित कर दिया है कि वे लड़ना जानते हैं, मारियूपोल में रूसी हमले से बचे लोग भूख से मरने की कगार पर
वहीं 27 जून को पूर्वी यूक्रेन के क्रामाटोर्स्क पर मिसाइल हमले में 4 बच्चों सहित 13 नागरिक मारे गए.
मेयर एंड्री सदोवी ने देश पर रूस के आक्रमण की शुरुआत के बाद से अपने शहर में नागरिक बुनियादी ढांचे पर सबसे बड़ा हमला बताया.
यूक्रेन में हुई एक हड़ताल के दौरान कम से कम 37 लोग हुए घायल.
रूस, यूक्रेन पर लगातार सैन्य कार्रवाई कर रहा है. इनमें हवाई हमलों से बमबारी और तोप, के अलावा मिसाइल से हमले शामिल हैं.
यूक्रेन के बुचा और मारियुपोल शहर रूसी हमले में लगभग नष्ट हो चुके हैं. वहां हुए विंध्वंस ने दुनिया को चौंकाया है.