रूस-यूक्रेन की जंग के दौरान ज्यादातर देशों ने रूस के हमलों की निंदा की, मगर कुछ देश ऐसे भी थे जिन्होंने उसे चुपके से सपोर्ट किया
China और उत्तर कोरिया खुलकर Russia के समर्थन में आए, वहीं पाकिस्तान ने परदे के पीछे रहकर अपना खेल खेला
BBC ने कहा- Russia और Ukraine के बीच जारी जंग के दौरान Pakistan ने 2 अमेरिकी कंपनियों की मदद से यूक्रेन को हथियार पहुंचाए
रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन को Pakistan ने 36.3 करोड़ डॉलर के तोप के गोले बेचे, इसके अलावा खास तरह की राइफलों की बुलेट्स भी बेचीं
इसी साल अप्रैल में Ukraine के एक जनरल ने कहा था- हमारी सेना Pakistan में बने हथियारों का इस्तेमाल Russia के खिलाफ कर रही है
अब देखा यह जाना है कि Ukraine को Pakistan के हथियार निर्यात पर रूस क्या प्रतिक्रिया देता है, Russia भारत का मित्रदेश भी है