यूक्रेन से युद्ध में तबाह हो रहा रूस, पुतिन की बढ़ेंगी मुसीबत! जानें कैसे
रूस यूक्रेन युद्ध पिछले 21 महीनों से जंग जारी है जो कि रूस के लिए मुसीबत बन गया है.
अमेरिकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट बताती है कि रूस को करीब 87 परसेंट सैनिकों को खो चुका है.
अमेरिकी रिपोर्ट बताती है कि रूस के करीब दो तिहाई टैंक तबाह हो चुके हैं.
अमेरिकी एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट बताती है कि रूस पिछले 15 साल से अपनी सेना को आधुनिक बना रहा था.
अमेरिकी रिपोर्ट का कहना है कि यूक्रेन इस युद्ध में काफी झटके खा चुका है.
रिपोर्ट बताती है कि यूक्रेन में रूस के 3 लाख 60 हजार सैनिक घुसे थे लेकिन उनमें से 3 लाख 15 हजार मारे जा चुके हैं.
इतना ही नहीं रूस के 3500 से 2200 टैंक्स तबाह हो चुके हैं.
भले ही अमेरिका ने रूस की हालत को लेकर ये रिपोर्ट जारी की है लेकिन अभी तक रूस ने कोई बयान नहीं दिया है.