बाइडेन के गेम प्लान की धज्जियां उड़ाएगा रूस, अमेरिका पर एटमी चोट करेंगे पुतिन!

पिछले दिनों पुतिन ने अरब देशों का दौरा किया और अब पुतिन अमेरिका को मिडिल ईस्ट में घेरने का प्लान तैयार कर रहे हैं.

वह अब अरब देशों में अपनी दखल बढ़ाने के साथ ही न्यूक्लियर हथियारों की ताकत दिखाने वाले हैं.

गाजा की तबाही का सिलसिला जारी है. मौत का आंकड़ा 20 हजार तक पहुंच चुका है और पूरी दुनिया की तरह पुतिन भी ये सब देख रहे हैं.

पुतिन न यूक्रेन में जीत हासिल कर सके और न ही गाजा में अमेरिका के साथी इजराइल को रोक सके.

यूक्रेन से लेकर अरब देशों तक अमेरिका के गेम प्लान की धज्जियां उड़ाने के लिए अब रूस कभी भी बड़ा फैसला ले सकता है.

संकेत रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दे दिया है. लावरोव ने कहा है. कुछ देश मिडिल ईस्ट में जंग कराना चाहते हैं.

कुछ देश गाजा के हालात का बेजा इस्तेमाल करेंगे. मकसद स्वतंत्र विदेश नीति वाले देशों को कमजोर करना है. मिडिल ईस्ट में बहुत बड़ा युद्ध भड़काने की प्लानिंग है.

पुतिन की रणनीति गाजा में बरस रहे बम का जवाब ईरान और हिज्बुल्लाह से दिलाने की है

लेकिन अब UN में सीजफायर पर वोटिंग के दौरान अमेरिका के वीटो ने रूस को सचेत कर दिया है. पुतिन अब गाजा में बरस रहे एक बम का बदला ले सकते हैं.