रूसी राष्ट्रपति पुतिन का मकान जल कर हुआ स्वाहा, इस देश पर लगा आरोप
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया के सबसे शक्तिशाली शख्सियतों में से एक हैं
हाल ही में उनके एक मकान में आग लगने की घटना सामने आई है
पुतिन का साइबेरिया के अल्ताई माउंटेन पर एक मकान है
इस मकान में रहस्यमय तरीके से आग लग गई
मकान के अंदर आग लगने की वजह से काफी चीजों के नुकसान होने की आशंका है
पुतिन के लिए यह मकान इतना खास है कि यहां पर पूर्व इटैलियन प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी मेहमानन के रूप में आ चुकी हैं
खबरों की मानें तो इस मकान में भी छिपने की खास तौर पर एक गुप्त जगह बनाई गई है
कैंपस आधिकारिक रूप से Gazprom के नियंत्रण में रहता है जो कि इसकी देखभाल करता है
हालांकि आग से नुकसान का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है
पुतिन के परिवार की सिक्योरिटी के लिए हाई-टेक बंकर भी मकान में बनाया गया है, जिससे सभी परमाणु हमले के दौरान वो सुरक्षित रह सकें