Russia का सुपरसोनिक फाइटर जेट क्रैश, Ukraine का दावा-'हमने मार गिराया'

रूस का एक खतरनाक और बम वर्षा करने वाला विमान TU-22M3 दक्षिण रूस के क्रिमिया के पूर्व में बसे स्तावरोपोल शहर में क्रैश हो गया है. 

जो विमान क्रैश हुआ है उसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है. जिसमें विमान के पिछले हिस्से में आग लगी दिख रही है

एयरक्राफ्ट 360 डिग्री घूमते हुए सीधा जमीन की तरफ आ रहा है. जिसको लेकर यूक्रेन का दावा है कि उसने इस फाइटर जेट को मार गिराया है.

TU-22M3 रूस का लंबी दूरी का सुपरसोनिक स्ट्रैटेजिक और मैरीटाइम स्ट्राइक बॉम्बर है. जिसको 1972 से रूस की सेना में इस्तेमाल जाता रहा है.

रूप में अब तक ऐसे 479 एयरक्राफ्ट्स बनाए गए हैं. जिसमें से 66 एयरक्राफ्ट्स सर्विस में हैं.

एयरक्राफ्ट को उड़ाने के लिए चार लोगों की जरूरत होती है. जिसमें एक पायलट, को-पायलट, नेविगेटर और पेवन सिस्टम ऑफिसर शामिल होते हैं.

एयरक्राफ्ट की लंबाई 139.4 फीट होती है. जबकि यह ऊंचाई में 36.3 फीट का होता है. टेकऑफ के समय इसका वजन 1.26 लाख किलोग्राम होता है.

इस एयरक्राफ्ट में दो इंजन लगे होते हैं, जो इसे 1997 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार प्रदान करते हैं.

एयरक्राफ्ट में एक गन लगी होती है जो एक मिनट में 3600 गोलियां दागने की क्षमता रखता है. इस बमवर्षक में 23 मिलिमीटर की एक GSh-23 Canon लगी है. 

इसके अलावा इस एयरक्राफ्ट में 24 हजार किलोग्राम के बम रखा जा सकता है. साथ ही इसमें Kh-55 क्रूज मिसाइल भी लगा सकते हैं.