इस कंपनी के IPO ने मचाया धमाल, सचिन ने भी किया है निवेश
शेयर बाजार में सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शानदार तेजी देखने को मिल रही है.
अब एयरोस्पेस कंपोनेंट और टर्बाइन बनाने वाली कंपनी आजाद इंजीनियरिंग के (IPO) की लिस्टिंग शेयर मार्केट में हुई है और इसने लिस्ट होते ही निवेशकों को जोरदार फायदा कराया है.
आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों की बात करें तो कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 35 फीसदी प्रीमियम के साथ 710 रुपये पर लिस्ट हुए हैं.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयरों की लिस्टिंग 37.40 फीसदी की प्रीमियम के साथ 720 रुपये पर हुई है.
कंपनी ने आईपीओ लॉन्च करते समय शेयरों के लिए प्राइस बैंड (IPO Price Band) 499-524 रुपये सेट किया था.
कंपनी के शेयर ग्रे-मार्केट में भी 60 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ ट्रेड कर रहे थे, जिसे देखकर इसकी शानदार लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आजाद इंजीनियरिंग में इसी साल मार्च में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
Azad Engineering IPO का साइज 740 करोड़ रुपये का था और इसे कुल 83 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जबकि रिटेल का हिस्सा 24 गुना भरा था.
वहीं 740 करोड़ रुपये के इस इश्यू में से 240 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी इश्यू और 500 करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल (OFS) रखे गए थे.