एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को उनके ही घर में चाकू से हमला हो गया था. तब उनके पास कार नहीं थी, इसलिए वे ऑटो में हॉस्पिटल ले जाने पड़े. 

कई दिनों हॉस्पिटल में सैफ का उपचार चला, उसके बाद 21 जनवरी उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई. अब सैफ पूरी तरह से ठीक हैं. 

हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते वक्त सैफ ने उस ऑटो ड्राइवर की तारीफ की, जो उन्‍हें हमले के बाद ऑटो हॉस्पिटल लेकर पहुंचा था

उस ऑटो ड्राइवर का नाम भजन सिंह राणा है, अब सैफ अली खान ने उसे इनाम दिया है और उसके साथ फोटो खिंचवाई हैं.

फोटो में सैफ व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस में नजर आ रहे हैं. उन्होंने काला चश्मा पहना है, उन्‍होंने ड्राइवर के कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाई.

सैफ ने ऑटो ड्राइवर को बकाया किराया देने की बात कही. साथ ही उसे कभी भी जरूरत पड़ने पर मदद का आश्वासन भी दिया.

IANS के मुताबिक, सैफ ने ऑटो ड्राइवर को अपने घर बुलाकर मुलाकात की और उसे इनाम दिया

सैफ की अम्मी शर्मिला टैगोर ने भी जान बचाने वाले रिक्शा चालक भजन सिंह से मुलाकात की और उनको शुक्रिया कहा. 

सैफ की जान बचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर को मुंबई के एक सोशल वर्कर फैजान अंसारी ने 11 हजार रुपये का इनाम दिया था.