सैफ अली खान अपने घर की सिक्योरिटी पर खर्च करते हैं इतने पैसे, जानकर उड़ जाएंगे होश

सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान बांद्रा के सतगुरू शरण अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसे मशहूर इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी शाह ने डिजाइन किया है.

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इस अपार्टमेंट की कीमत लगभग 55 करोड़ रुपये है. इस इलाके में प्रति स्क्वॉयर फुट कीमत 50,000 से 55,000 रुपये के बीच होती है.

सैफ के घर में 24 घंटे सिक्योरिटी तैनात रहती है और बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

सैफ अली खान के घर में किसी को भी बिना जांच के प्रवेश की अनुमति नहीं है. वो अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा पर काफी पैसे खर्च करते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ के पास प्राइवेट बॉडीगार्ड भी हैं जो उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा में तैनात रहते हैं.

हालांकि, उनके बॉडीगार्ड की सैलरी और सिक्योरिटी खर्च के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट्स से ये भी पता चलता है कि बॉलीवुड एक्टर्स अपने सिक्योरिटी गार्ड्स को करोड़ों रुपये सैलरी देते हैं.

वहीं बता दें, शाहरुख खान अपने बॉडीगार्ड रवि को हर साल 3 करोड़ रुपये सैलरी देते हैं, जबकि सलमान खान अपने बॉडीगार्ड शेरा को 2 करोड़ रुपये की सैलरी देते हैं.

इस तरह सैफ अली खान की सिक्योरिटी पर भी हर साल करोड़ों रुपये खर्च होने का अंदाजा लगाया जा सकता है.