सलमान खान के लिए ऐसे रची गई थी साजिश, हुआ बड़ा खुलासा?
सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल की सुबह हुई फायरिंग मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को गुरुवार (25 अप्रैल) को कोर्ट में पेश किया गया.
इस दौरान फायरिंग करने वाले दोनों शूटर्स सागर पाल और विक्की गुप्ता की 4 दिनों की कस्टडी की मांग की गई थी.
पुलिस को 29 अप्रैल तक दोनों आरोपियों की कस्टडी मिल भी गई है.
इस दौरान क्राइम ब्रांच ने दोनों शूटर्स सागर पाल और विकी गुप्ता को लेकर कई बड़े खुलासे भी किए हैं.
पुलिस ने कोर्ट में कहा कि, वारदात को अंजाम देते वक्त आरोपियों के पास कुल 40 गोलियां थीं.
इसमें से 17 बरामद हुई है, वहीं 5 गोलियां चलाई गई थी. 40 में से 18 गोलियां अबतक नहीं मिली है, जिसकी तलाश जारी है.
इस दौरान क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में बताया कि, दोनों शूटर्स सागर पाल और विकी गुप्ता के पास वारदात को अंदाज देते वक्त 2 पिस्टल, 2 मैगजीन और 40 बुलेट थीं.
वो सलमान खान के घर बड़े हमले की साजिश रच रहे थे. घर के बाहर फायरिंग के बाद दोनों आरोपियों ने
3 बार कपड़े बदले और अपना हुलिया भी बदलने की कोशिश की, ताकि उन्हें कोई भी पहचाने न सके. सरकारी वकील ने भी मामले में कई बड़े खुलासे किए.