बागियों की काट खोज लाए अखिलेश यादव, चुनाव में कर सकते हैं बड़ा खेल!
समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से 11 और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.
प्रत्याशियों की सूची में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के सांसद अफजाल अंसारी का नाम भी शामिल है.
सपा ने यह सूची ऐसे समय जारी की है जब उसे आगामी राज्यसभा चुनाव के लिये पीडीए उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने पर सहयोगी दलों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
इन 11 उम्मीदवारों में से चार पिछड़े समुदाय से हैं. इसके अलावा पांच अनुसूचित जाति से हैं, वीरेंद्र सिंह क्षत्रिय हैं जबकि अफजाल अंसारी मुस्लिम हैं.
सपा ने इससे पहले 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित किये थे.
सूची के मुताबिक 16 उम्मीदवारों में से 11 पिछड़ा वर्ग, एक मुस्लिम, एक दलित, एक ठाकुर, एक टंडन और एक खत्री को मौका दिया गया था.
11 ओबीसी उम्मीदवारों में से चार कुर्मी, तीन यादव, दो शाक्य, एक निषाद और एक पाल समुदाय से मैदान में उतारे गए थे.
सपा प्रवक्ता राजपाल कश्यप ने घोषित सपा उम्मीदवारों की सूची के बारे में कहा, 'इस सूची में पीडीए के सभी तत्व मौजूद हैं.
यह राज्यसभा चुनाव के लिये घोषित उम्मीदवारों को लेकर जतायी गयी कथित नाराजगी को शांत करने की कवायद नहीं है.