इस देश में समोसे पर है बैन, बनाने और खाने पर मिलती है सजा!

जहां हमारे देश में मेहमानों को समोसा बेझिझक परोसा जाता है और वो भी स्वाद ले-लेकर खाते हैं.

वहीं एक अफ्रीकन देश में इसे बनाने और खाने पर पूरी तरह से पाबंदी है.

और तो और अगर इस नियम को तोड़ने की कोशिश की तो यहां सज़ा तक मिलती है.

एक तरफ एशियन देशों से निकलकर समोसा यूरोप तक में पहुंच रहा है तो दूसरी तरफ अफ्रीकन देश सोमालिया में समोसे खाने पर पाबंदी लगी हुई है.

इस देश में समोसे को बनाने, खरीदने और खाने पर रोक है और इसका उल्लंघन करने पर लोगों को सजा भी दी जाती है.

आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसकी वजह क्या हो सकती है? तो समोसा बैन होने के लिए इसका तिकोना आकार ज़िम्मेदार है.

सोमालिया के एक चरमपंथी (Extremist) समूह का मानना है कि समोसे का आकार क्रिश्चियन समुदाय के एक चिह्न से मिलता है.

वैसे इसकी एक वजह ये भी बताई जा रही है कि समोसे में सड़े-गले मीट भरने की वजह से इस पर पाबंदी लगी है.