IPL के बीच सारा तेंदुलकर ने खरीद ली क्रिकेट टीम, बन गई इस फ्रेंचाइजी की मालकिन

IPL के एक के बाद एक धमाकेदार मुकाबलों के बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने एक क्रिकेट टीम खरीद ली है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिजिटल एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी की ग्लोबल लीडर JetSynthesys ने घोषणा की है कि सारा तेंदुलकर ने ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग में मुंबई प्रेंचाइजी को खरीद लिया है.

बता दें कि GEPL दुनिया की सबसे बड़ी ई-क्रिकेट और एंटरटेनमेंट लीग है जो Real Cricket गेम पर खेली जाती है. 

अब तक 300 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है. इसके पहले सीजन से अब तक इस लीग में जबरदस्त इजाफा हुआ है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, GEPL का मल्टीप्लैटफॉर्म रीच 70 मिलियन से अधिक है और जियोसिनेमाज और स्पोर्ट्स 18 पर 2.4 मिलियन से अधिक मिनट्स की स्ट्रीमिंग की जा चुकी है जिससे GEPL ने क्रिकेट ई-स्पोर्ट्स में अपनी पहचान बना ली है. 

JetSynthesys के CEO राजन नवानी ने कहा हम सारा तेंदुलकर को मुंबई टीम की प्रेंचाइजी मालिक के रूप में स्वागत करते हुए बेहद खुश है. 

सारा तेंदुलकर ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "क्रिकेट हमारे परिवार का अहम हिस्सा रहा है. ई-स्पोर्ट्स में इसकी संभावनाओं को देखना बहुत रोमांचक है. 

GEPL में मुंबई फ्रेंचाइजी का मालिक बनना मेरे लिए एक सपना साकार होने जैसा है, जो मेरे खेल के प्रति प्यार और शहर के प्रति लगाव को जोड़ता है.  

बता दें कि आईपीएल के मुकाबलों में भी सारा तेंदुलकर अक्सर मुंबई इंडियंस को चीयर्स करती दिखती हैं. टीम को सपोर्ट करते हुए उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं.