गोलियों से भून दिया गया सरबजीत का हत्यारा आतंकी, जानें किसने मारा?
पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड डॉन आमिर सरफराज उर्फ तांबा को अज्ञात हमलावरों ने उसके घर में घुसकर गोली मार दी.
हमलावरों ने आमिर सरफराज के घर की डोरबेल बजाई और जैसे ही सरफराज बाहर आया, हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलिया चलाकर उसे छलनी कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, आमिर सरफराज को करीब 4-5 गोलियां मारी गईं.
हमलावर 14 अप्रैल की रात के करीब डेढ़ बजे उसके घर पहुंचे थे.
गोलियां लगने के बाद सरफराज को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
बता दें कि लाहौर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय है. आमिर लश्कर के संस्थापक का करीबी माना जाता था.
आमिर सरफराज को ISI की ओर से सुरक्षा मिली हुई थी. आमिर सरफराज सरबजीत सिंह पर हमले का आरोपी था.
सरबजीत के ऊपर किए गए हमले के आरोप में उसपर मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन बाद में कोर्ट ने सबूतों के अभाव में उसे बरी कर दिया था.
आमिर सरफराज लाहौर का असली डॉन के रूप में मशहूर था. आमिर ट्रकेनवाला गिरोह का सदस्य भी था.