सऊदी के क्राउंन को मिली बड़ी सक्सेस, इस्लामिक वर्ल्ड ने दी बधाई
सऊदी अरब ने वर्ल्ड फेयर 2030 की मेजबानी के लिए बोली में जीत हासिल कर ली है.
खास बात यह है कि उसने इटली और दक्षिण कोरिया जैसे देशों को इस बोली में मात दी है.
सऊदी अरब की इस सफलता पर दुनिया के सभी 57 इस्लामिक देशों के संगठ ओआईसी ने खुशी जताई है.
वर्ल्ड एक्सपो 2030 के लिए सऊदी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था.
इसका आयोजन अक्टूबर 2030 से 2031 मार्च तक होना है जो कि अब बोली जीतने के बाद सऊदी में होगा.
सऊदी की सरकारी एजेंसी सऊदी गैजेट ने इस बात की जानकारी दी है कि वर्ल्ड एक्सपो की मेजबानी सऊदी ही करेगा
पेरिस में इसकी मेजबानी को लेकर बोली लगी थी. 182 में से 119 देशों ने सऊदी को वोट किया.
इसके पहले कतर में फुटबॉल का आयोजन हुआ था और अब सऊदी में वर्ल्ड एक्स्पो इस्लामिक देशों के लिए कामयाबी है.
ओआईसी के महासचिव ब्राहिम ताहा ने सऊदी के लोगों को इस सफल बोली के लिए बधाई दी है.